चीन की एक चाल से Apple बेहाल, दो दिन में लगा 200 अरब डॉलर का झटका

Business News / बिज़नेस समाचार : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल को दो दिनों में करीब 200 अरब डॉलर (16.40 लाख करोड़ रुपए) का झटका लगा है। चीन सरकार के एक कदम के कारण कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। दरअसल, चीन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर काम के दौरान आईफोन या फिर दूसरे विदेशी ब्रांड के उपकरणों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले से एप्पल का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को चार और बृहस्पतिवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। यह 4 अगस्त के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।