पेप्सिको 778 करोड़ रुपए के निवेश से असम में अपना पहला खाद्य विनिर्माण संयंत्र लगाएगी

Business News / बिज़नेस समाचार “: खाद्य एवं पेय उत्पाद क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको असम के नलबाड़ी में 778 करोड़ रुपए के निवेश से अपना पहला खाद्य विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पेप्सिको ने बयान में कहा कि 44.2 एकड़ में प्रस्तावित संयंत्र में 2025 में परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असम के 500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

पेप्सिको ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली बार निवेश किया है। पेप्सिको मुख्य रूप से पेप्सी, 7अप, माउंटेन ड्यू, स्लाइस, ट्रॉपिकाना, मिरिंडा, लेज, कुरकुरे, अंकल चिप्स और क्वेकर ओट्स जैसे खाद्य एवं पेय उत्पाद बेचती है। पेप्सिको इंडिया ने महिला विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में महिलाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और सहायक कार्य वातावरण बनाने को असम कौशल विकास मिशन और रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।