गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, Hindon Airport से अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट

गाजियाबाद से अयोध्या का सफर जल्द ही बेहद आसान हो जाएगा। श्रद्धालु कम समय में राम मंदिर दर्शन के लिए जिले से अयोध्या पहुंच सकेंगे। इसी क्रम में हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण ने जिले से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू कराने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही है।

प्राधिकरण के पूर्व निदेशक सरस्वती वेंकटरमण का ट्रांसफर राजीव गांधी भवन दिल्ली मुख्यालय हो गया है। उमेश यादव पूर्व में राजीव गांधी भवन दिल्ली मुख्यालय में तैनात थे। वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना और बठिंडा को नियमित उड़ान हैं। पूर्व में एयरलाइंस कंपनी अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सर्वे कर चुकी है।

अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने पर सबसे ज्यादा जोर

वहीं कुछ दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करने के लिए सर्वे किया था। सर्वे करने के बाद उड़ान शुरू नहीं की। ऐसे में इन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट निदेशक के सामने चुनौती है।

इन शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए उमेश यादव ने एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की है। अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने पर सबसे ज्यादा जोर है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत चल रही है।

इन शहरों के लिए भी शुरू की जानी है उड़ान

फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी की ओर से लखनऊ, चित्रकूट, श्रावस्ती, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आजमगढ़, पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा शुरू की जानी थी। अयोध्या के लिए उड़ान शुरू कराने को लेकर सर्वे हो चुका है। इन शहरों के लिए उड़ान शुरू कराना एयरपोर्ट के नए निदेशक के सामने चुनौती है।