भारतीय टीम सोमवार को जिंबाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए हैं। हरिकेन बेरिल तूफान के कारण भारतीय टीम वेस्टइंडीज में फंसी हुई है जिसके कारण संजू सैमसन यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिंबाब्वे दौरे पर देरी से पहुंचेंगे। उम्मीद है कि भारतीय टीम रविवार तक भारत लौट आएगी।
इन खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज में फंसे हुए हैं। वेस्टइंडीज में हरिकेन बेरिल चक्रवात के कारण माहौल तनावग्रस्त है। भारतीय खिलाड़ी भी बारबाडोस में ही रुके हुए हैं।