रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से मात दी और ये ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है जबकि कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली।
इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया हैं। जय शाह ने सोमवार को नाम का खुलासा नहीं किया कि कौन द्रविड़ का रिप्लेसमेंट बनेगा, लेकिन उन्होंने इस दौरान ये बताया कि श्रीलंका दौरे पर भारत को एक नया हेड कोच मिल जाएगा।