अगर आपका भी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है। 1 जुलाई 2024 से कई सेविंग अकाउंट बंद होने वाले हैं। जी हां देश के सरकारी बैंक ने इसकी जानकारी पिछले महीने ही ग्राहकों को दे दिया था। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर बैंक कौन-से सेविंग अकाउंट को बंद कर रहा है और क्यों।
बैंक ने बताया था कि वह 1 जुलाई से कुछ खास सेविंग अकाउंट को बंद कर देंगे। आज 1 जुलाई है यानी आज कई पीएनबी सेविंग अकाउंट बंद हो गए हैं।
कौन-से सेविंग अकाउंट होंगे बंद
बैंक ने बताया था कि कई सेविंग्स अकाउंट्स में लंबे समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में बैंक ने उन अकाउंट्स को बंद कर दिया जो पिछले 3 साल से एक्टिव नही है। इसका मतलब है कि बैंक ने उन बैंक अकाउंट को बंद कर दिया है जिसमें या तो जीरो बैंलेंस है या फिर तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।
बैंक ने सिक्योरिटी रिस्क से बचने के लिए यह फैसला लिया था। कई बार जालसाज इसी तरह के अकाउंट का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए करते हैं। ऐसे में बैंकिंग फ्रॉड को कम करने के लिए पीएनबी ने यह कदम उठाया है।