पूर्व विधायक अंगद सैनी की गाड़ी खड़ी एंबुलेंस से जा टकराई, दुर्घटना में ड्राइवर और गनमैन भी घायल

कांग्रेस नेता और नवांशहर से पूर्व विधायक अंगद सैनी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके गनमैन और ड्राइवर भी घायल हुए हैं। यह हादसा उस दौरान हुआ जब अंगद सैनी चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे जब वह आंसरो के पास पहुंचे तो सड़क पर टोल प्लाजा कंपनी की खड़ी एंबुलेंस से उनकी कार टकरा गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, अंगद सैनी चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे जब वह आंसरोंके पास पहुंचे तो सड़क पर टोल प्लाजा कंपनी की खड़ी एंबुलेंस से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद जालंधर कॉर्पोरेशन के कमिशनर गौतम जैन की कार अंगद की कार से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटे आई हैं।