शेयर बाजार ने भरी उड़ान, निवेशकों को हुआ ₹3.27 लाख करोड़ का फायदा

वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 655 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी 203 अंक उछलकर 22,300 के ऊपर पहुंच गया। इस तेजी का निवेशकों को भी खूब फायदा मिला और उनकी संपत्ति करीब 3.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.62% और 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।