मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह 0.08 फीसदी या 55 रुपए की गिरावट के साथ 65,980 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 66,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
