फ्लेक्सी फ्यूल वाहनों पर GST घटाने पर विचार कर रहा भारी उद्योग मंत्रालय

भारी उद्योग मंत्रालय फ्लेक्सी फ्यूल वाहनों (एफएफवी) पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। इन वाहनों पर जीएसटी की दर इस समय 28 प्रतिशत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न हितधारकों और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्त मंत्रालय को इस बारे में प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद जीएसटी परिषद इस मुद्दे पर फैसला करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर जीएसटी कम करने के अनुरोध मिले हैं। हम विभिन्न हितधारकों और विभिन्न मंत्रालयों के विचारों को जानने के लिए इस मुद्दे पर बैठकें कर रहे हैं। हमें मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है एफएफवी पर मौजूदा 28 प्रतिशत कर में कमी जरूरी है।”