Apple ने बंद किया अरबों डॉलर का EV प्रोजेक्ट, सैकड़ों कर्मचारियों को छंटनी का डर

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने अरबों डॉलर वाले इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने इस कार प्रोजेक्ट को रद्द करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दी गई है। बता दें कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट (EV Project) को आने वाले कुछ सालों में टेस्ला (Tesla) को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारने वाली थी लेकिन अब कंपनी ने अपने कार प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट को रोक दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी भी करने वाली है।

27 फरवरी को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स और वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंच द्वारा आंतरिक रूप से इस निर्णय का खुलासा किया गया, जिसने इस प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारियों को सदमा लगा है।