दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम 27 फरवरी को 56,000 डॉलर पर आ गए हैं और ये 26 महीनों यानी 2 साल 2 महीनों के बाद देखा गया है। इस समय बिटकॉइन 9.79 फीसदी की ऊंचाई के साथ 56,396.30 डॉलर प्रति टोकन पर कारोबार कर रहा है। पिछली बार ये लेवल दिसंबर 2021 में देखे गए थे जबकि इससे पिछले महीने यानी नवंबर 2021 के दौरान बिटकॉइन अपने ऑलटाइम हाई 69,000 डॉलर के रेट पर पहुंचा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिए टिकाऊ निवेशक मांग में लगातार इजाफा बिटकॉइन में इस तेजी की वजह है। मजबूत ईटीएफ फ्लो की वजह से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक बार फिर रुझान बना है।