शुरुआती कारोबार में रुपये ने हासिल की चार पैसे की बढ़त

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.92 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कमजोर घरेलू बाजार और कच्चे तेल की उच्ची कीमतों का भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 82.94 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है।