जर्मनी के सबसे बड़े बैंकों में से एक ड्यूश बैंक ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। बैंक ने 1 फरवरी को मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अगले एक साल के भीतर विश्व भर में 3,500 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, जिसके जरिए बैंक 2.5 बिलियन यूरो यानी 2.70 बिलियन डॉलर की बचत कर पाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने कहा कि छंटनी का सबसे ज्यादा असर उन विभागों पर पड़ेगा, जिनका सीधा ग्राहकों से लेनदेन नहीं है। इसके लिए बैंक ने अपने मार्केटिंग नेटवर्क और कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेट करके लागत में कमी की तैयारी शुरू कर दी है। ड्यूश बैंक के प्रदर्शन की बात की जाए तो लगातार चार साल से बैंक प्रॉफिट में है। पिछले साल बैंक ने कुल 4.2 बिलियन यूरो यानी 4.5 बिलियन डॉलर का लाभ कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी कम है।