केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को कांग्रेस के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि केरल की दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह उनके अपने राजनीतिक प्रचार अभियान में बदल गया था। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर लोग उनका नहीं बल्कि वंदे भारत ट्रेन का स्वागत कर रहे थे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन के आरोपों के जवाब में ये बातें कहीं।