क्रिकेट-फिल्म समेत पाकिस्तान के साथ सब रिश्ते खत्म करो

जम्मू-कश्मीर में तीन जवानों की शहादत पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना ही होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह पता चलना चाहिए कि हमारे साथ रिश्ते तभी सामान्य होंगे जब वह आतंकवाद को बढ़ावा देना छोड़ दे। वीके सिंह ने इंदौर संभाग में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान यह बातें कहीं।