सब्जियों की कीमतों की वजह से महंगाई 7.4% हुई, अब घट रहे दामः शक्तिकांत दास

Business News / बिज़नेस समाचार : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कम, स्थिर मुद्रास्फीति के दौर में परिवारों, कारोबार क्षेत्रों को अपनी दीर्घावधि की बचत और निवेश योजना बनाने में मदद मिली। शक्तिकांत दास ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में बोलते हुए यह भी कहा कि सब्जियों की कीमतों की वजह से जुलाई में मुद्रास्फीति 7.4 प्रतिशत पर पहुंची है। अब सब्जियों के दाम घटने लगे हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते दिन यूपीआई के इस्तेमाल पर जोर देने के बाद अब कम और स्थिर मुद्रास्फीति व्यवस्था के बारे में अहम बात कही है।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति के दूसरे दौर के प्रभाव को लेकर सजग है। वे महंगाई दर को चार फीसदी पर लाने के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आपूर्ति पक्ष के झटके अब अधिक लग रहे हैं और ये मुद्रास्फीति प्रबंधन को प्रभावित करते हैं। पूंजी अनुपात, संपत्ति की गुणवत्ता और मुनाफे में सुधार के साथ बैंकिंग प्रणाली अब अधिक जुझारू और स्वस्थ दिखाई दे रही है।