काबू से बाहर नहीं होगी महंगाई, जल्दी सस्ती होंगी खाने-पीने की चीजें: वी अनंत नागेश्वरन

Business News / बिज़नेस समाचार : हाल ही में देश का अप्रैल-जून की अवधि के जीडीपी डेटा जारी हुआ। 31 अगस्त को डेटा जारी होने के बाद आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने महंगाई को लेकर राहत की खबर दी है। नागेश्वरन ने कहा कि हमें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि महंगाई काबू से बाहर चली जाएगी यानी की महंगाई के काबू से बाहर जाने के कोई संकेत नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक भी अगस्त में हुई कम बारिश को ध्यान में रखते हुए कीमतों पर बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं। नागेश्वरन ने कहा, “कोर महंगाई दर में गिरावट आ रही है। खाने-पीने की कुछ खास चीजों की ही महंगाई बढ़ी है। ऐसे में, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि महंगाई को लेकर चिंता की कोई वास्तविक वजह नहीं है। महंगाई नियंत्रण से बाहर नहीं हो पाएगी।”