जल्द सस्ते होंगे टमाटर, सरकारी सचिव ने बताया- आखिर क्यों बढ़ी कीमत?

Business News / बिज़नेस समाचार :  देश के अधिकतर शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 122 रुपए प्रति किलो भी दर्ज की गई है। टमाटर के साथ कुछ सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर टमाटर की कीमतें कब कम होंगी। इस बारे में सरकार की ओर से संकेत मिले हैं। एक टॉप ऑफिशियल ने कहा है कि टमाटर की कीमतों में उछाल टेंप्रेरी मौसमी घटना है और कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि टमाटर जल्द खराब होने वाली सब्जी की कैटेगिरी में आती है, जिन इलाकों में अचानक बारिश होती है, वहां ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होता है। यह एक टेंप्रेरी इश्यू है, कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी। ऐसा इस दौरान हर साल होता है।