सीतारमण ने फ्रांस, ब्राजील के मंत्रियों के साथ की बैठकें, इन मुद्दों पर की चर्चा

Business News / बिज़नेस समाचार :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी पेरिस यात्रा के दौरान शुक्रवार को फ्रांस, ब्राजील एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में कई आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की। पेरिस में नए वैश्विक वित्तपोषण समझौते पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचीं सीतारमण ने कई देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अलग से बैठकें भी कीं।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि सीतारमण ने फ्रांस के अर्थव्यवस्था, वित्त एवं औद्योगिक मंत्री ब्रूनो ली मायर, ब्राजील के वित्त मंत्री हैडेड फर्नांडो और यूएई के उद्योग एवं उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री सुल्तान अहमद अल जबेर के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। मंत्रालय के मुताबिक, फ्रांसीसी मंत्री के साथ अपनी मुलाकात में सीतारमण ने बहुपक्षीय विकास बैंकों को सशक्त करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।