Economical News / आर्थिक समाचार : चीनी टेक फर्म अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने कहा है कि वह इस साल 15,000 लोगों को नौकरी देंगे। अलीबाबा ने ये बयान छंटनी की खबरों के बीच जारी की है। गुरुवार (25 मई) को वीबो पर जारी एक बयान में चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अलीबाबा ने कहा कि इस साल वह छह प्रमुख विभागों में कुल मिलाकर 15,000 नई भर्तियां करेंगी।