Business News / बिज़नेस समाचार : शेयर बाजार में जून सीरीज का शानदार आगाज हुआ और निफ्टी 5 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली जबकि मेटल, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.07 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 62,501.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.20अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 18499.35 के स्तर पर बंद हुआ।