सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद, इन स्टॉक में रही तेजी

Business News / बिज़नेस समाचार :  शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत के साथ ही कारोबार का अंत भी तेजी के साथ हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 390 अंकों की बढ़त के साथ ही 61,000 के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 115 अंक उछल गया। अगर तेजी वाले शेयर की बात करें तो टाटा स्टील, HDFC बैंक और LT में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स आज सुबह 60 अंकों की तेजी के साथ 6,716 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, निफ्टी भी 21 अंक बढ़कर 18,074 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई।
सेंसेक्स 390 अंकों की मजबूती के साथ 61045 पर वहीं निफ्टी 112 अंकों की मजबूती के साथ 18165 पर बंद हुआ। आज मेटल्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा। वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है।