तेजी जारी, सेंसेक्स व निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Business News / बिज़नेस समाचार :  वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के समर्थन के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 184.54 अंक चढ़कर 63,284.19 अंक पर पहुंच गया जो इसका नया रिकॉर्ड है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 483.42 अंक बढ़कर 63,583.07 अंक की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी 54.15 अंक की बढ़त के 18,812.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया।