गुजरात में कई मुद्दों पर भाजपा से नाखुश मतदाता, फिर भी पार्टी को वोट देने का इरादा

Political News / राजनीति समाचार : गुजरात के पोरबंदर के निवासी तुलसीदास लखानी की कई शिकायतें हैं और सरकार के लिए मांगों की एक लंबी फेहरिस्त है। अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर पोरबंदर में ही विनोद गोपाल की भी कुछ इसी तरह की शिकायतें और मांगें हैं। गुजरात में भाजपा का काफी दबदबा है और उसे लोगों के एक बड़े हिस्से का समर्थन हासिल है। ऐसे में लखानी और गोपाल की बातों से लगता है कि मतदाता बदलाव की ओर देख रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई बेहतर विकल्प नजर नहीं आ रहा।
लगभग 80 साल के लखानी ने कहा, “मजबूत सरकार बननी चाहिए। कौन सी दूसरी पार्टी है अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी कर सकती थी या अयोध्या में राम मंदिर बनवा सकती थी। हम पार्टी को वोट देते हैं, किसी उम्मीदवार को नहीं। मोदी या भाजपा को कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने कहा कि तटीय शहर पोरबंदर में आर्थिक विकास का अभाव एक समस्या है। लखानी ने कहा कि कई लोगों को रोजगार देने वाली महाराणा मिल बंद है, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने वाली पुरानी ‘सोडा ऐश फैक्टरी’ में अब वो बात नहीं रही है। बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के अवसर सीमित हैं। हालांकि, लखानी ने कभी अपराधों के लिए चर्चित पोरबंदर शहर में मजबूत कानून व्यवस्था के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सराहना की।