रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में भाजपा, तेजस्वी बोले- जो होगा देखा जाएगा

Political News / राजनीति समाचार : बिहार में महागठबंधन की सरकार और भाजपा के बीच जबरदस्त तरीके से वार-पलटवार का दौर चल रहा है। बिहार में हाल के दिनों में नीतीश कुमार और उनकी सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। नीतीश सरकार का दावा है कि वह बिहार में युवाओं को लगातार रोजगार देने के लिए प्रतिबंध है। दूसरी ओर भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश सरकार पर रोजगार को लेकर हमलावर है। भाजपा का दावा है कि पुराने लोगों को ही बुला कर नौकरी पत्र दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के बिहार अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ तौर पर कहा है कि अगर 10 लाख रोजगार देने के वादे पर सरकार कुछ नहीं करती है तो हम सदन नहीं चलने देंगे। इसी को लेकर तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी होगा सदन में देखा जाएगा जवाब दिया जाएगा।