घरेलू शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा, निफ्टी 18650 के ऊपर

Economical News / आर्थिक समाचार : घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 133.84 अंकों (0.21%) की बढ़त के साथ 62,704.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 45.45 अंक (0.24%) चढ़कर 18654.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 62690 अंकों पर खुला। निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 18662 और बैंक निफ्टी 168 अंकों की तेजी के साथ 43765 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 62700 के ऊपर और निफ्टी 18650 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 43700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इक्विटी मार्केट में मेटल्स, PSU बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, NTPC जैसे शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं जबकि HCL टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों पर दबाव दिख रहा है।