ग्लोबल मार्केट में गिरावट से सेंसेक्स 150 अंक टूटा

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कमजोरी के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार भी लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 166.40 अंकों की गिरावट के साथ 57,802.14 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 55.35 अंकों की गिरावट के बाद 17,185.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और चिप स्टॉक्स में गिरावट के कारण सोमवार को नैस्डैक जुलाई 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। डाओ जोंस 94 अंक टूटकर 29203 तो नैस्डैक 110 अंक टूटकर 10542 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.75 फीसदी की गिरावट दिखी। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से मंगलवार को SGX निफ्टी सपाट है।