सेबी चीफ ने निवेशकों को दी जरूरी सलाह

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने निवेशकों को बाजार में सावधानी से निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने निवेशकों को सावधान रहने के साथ निवेश करने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सेबी चीफ ने कहा है कि बाजार की अटकलों के आधार पर निवेश करने का फैसला ना करें। सिर्फ सेबी के पास पंजीकृत इंटरमीडिएडट्स के माध्यम से कारोबार करें।

अपने वित्तीय लक्ष्य के आधार पर चुनें स्टॉक्स 

सेबी चीफ ने सोमवार को कहा कि निवेशकोंं को अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप करनी चाहिए और उसी अनुसार फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का चयन करना चाहिए। बुच ने वर्ड इन्वेस्टर वीक के मौके पर एक संदेश में कहा कि कुछ मूलभूत फंडामेंटल्स जैसे नियमित बचत और एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश के पहले हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। बता दें कि वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक (WIW) का आयोजन इंटरनेशनल सिक्योरिटीज कमीशन ऑर्गेनाइजेशन (IOSCO) की ओर से 10 से 16 अक्तूबर के बीच किया जा रहा है।