विदेशी निवेशकों ने 20 माह के निवेश का तोड़ रिकॉर्ड

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार में 20 माह का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस महीने में शुद्ध रूप से 47,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले दिसंबर, 2020 में 62,016 करोड़ निवेश किया था। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अक्तूबर से लगातार पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशकों ने इस साल जुलाई में 5,000 करोड़ के निवेश से वापसी की। विश्लेषकों का कहना है कि अक्तूबर से बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण एफआईआई की निकासी थी। जुलाई से इनकी वापसी से बाजार भी वापसी कर के 60 हजार के करीब आ गया है।

2020 के बाद से चार बड़े निवेश

निवेश रकम (करोड़ में)
अगस्त, 2020 47,080
नवंबर, 2020 60,358
दिसंबर, 2020 62,016
जनवरी, 2021 25,787

2020 के बाद से चार बड़ी निकासी

निकासी रकम (करोड़ में)
मार्च, 2020 61,973
मार्च, 2021 41,123
मई, 2021 39,993
जून, 2021 50,203

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 10.28 फीसदी का निवेश
एफआईआई के कुल निवेश का 46 फीसदी हिस्सा केवल 10 कंपनियों में है। रिलायंस में 59.4 अरब डॉलर निवेश है। यह कुल निवेश का 10.28 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक में 43.4 अरब डॉलर और एचडीएफसी लि में 34.4 अरब डॉलर है। आईसीआईसीआई बैंक में 33.7 अरब डॉलर और इंफोसिस में 25.5 अरब डॉलर है।

टीसीएस में 20.9 अरब डॉलर का निवेश
टीसीएस में 20.9 अरब डॉलर का निवेश है। कोटक बैंक में 17.3 अरब डॉलर, एक्सिस बैंक में 12.1 अरब डॉलर है। निफ्टी के बाकी 40 शेयरों में 137 अरब डॉलर का निवेश है। निफ्टी के कुल शेयरों में निवेश 402 अरब डॉलर है।