महंगाई ने किया बुरा हाल, सरसों तेल पहुंचा 220 रुपये

Business News / बिज़नेस समाचार (Mother India Magazine ) देश के कई हिस्सों में सरसों तेल, वनस्पति, सोया ऑयल और सूरजमुखी का तेल 200 रुपये के पार चला गया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक तिरुचिरापल्ली में पैक सरसों का तेल 220 रुपये प्रति किलो तो अहमदाबाद में महज 115 रुपये के रेट से बिक रहा है। 13 सितंबर यानी सोमवार को मैसूर में वनस्पति (पैक) 224 रुपये किलो बिका तो सबसे सस्ता जादरचेला में 71 रुपये। सोया तेल साहिबगंज में सबसे महंगा 209 रुपये था तो सबसे सस्ता 107 रुपये अहमदाबाद में। सूरजमुखी का तेल 130 रुपये अहमदाबाद में है तो लोहरदगा में 231 रुपये। दिमापुर में पाम तेल सबसे सस्ता 80 रुपये किलो है तो सबसे महंगा 185 रुपये लखनऊ में ।यह हालत तब है जब लगातार तीसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आई है और रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर के दायरे में बनी हुई है।